2016 से सील आजम खान और अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गाजियाबाद हज हाउस को एनजीटी ने खोलने के आदेश दिए हैं. एनजीटी ने केंद्रीय और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तीन हफ्ते में हज हाउस में लगे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. 2016 में लगभग 52 करोड़ की लागत से बना गाजियाबाद का ये हज हाउस बंद पड़ा है. सितंबर 2016 में उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका फीता भी काटा लेकिन एनजीटी ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 2016 में ही सीवेज की कोई माकूल व्यवस्था न होने और हिंडन फ्लड प्लेन पर बने होने के कारण सील कर दिया था.