चीन के BRI के जवाब के तौर पर भारत-मिडिस ईस्ट-यूरोप यानी IMEC कॉरिडर को देखा जा रहा था. G20 सम्मेलन के दौरान ही अमेरिका की मौजूदगी में भारत औऱ सउदी अरब के बीच IMEC बनाने पर सहमति बनी थी. जिसे भारत की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा था. आइये समझाते हैं आपको कि क्यों चीन इस युद्ध के माहौल में अपनी कूटनीति की रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहा है.