सवाल है कि क्या बिहार में कोविड टेस्टिंग के नाम पर आंकड़ों के साथ बड़ा हेरफेर हुआ है? ये दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है. बिहार के जमुई, पटना और शेखपुरा के 6 प्राथमिक केंद्रों में 16, 18 और 25 जनवरी को 588 कोविड टेस्ट नेगेटिव पाए गए. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट में बताया गया है, उनकी पड़ताल में पता चला है कि ये जो टेस्ट हैं वो ज्यादातर फर्जी हैं. उनमें फर्जी नाम हैं. फर्जी फोन नंबर हैं और फर्जी जानकारियां दी गई हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बाराहाट में 230 लोगों में बस 12 के टेस्ट की पुष्टि हुई है. सिकंदरा में 208 में बस 43 के कोविड टेस्ट सही पाए गए, जबकि जमुई सदर के 150 लोगों में बस 65 सही पाई गई. बाराहाट में 38 लोगों के फोन नंबर फर्जी पाए गए हैं.