न्‍यूज प्‍वाइंट : विजय माल्‍या के मददगार कौन?

  • 37:19
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2016
विजय माल्या, एक ऐसा नाम जिसकी पहचान पहले तो एक शराब कारोबारी के तौर पर बनी फिर उन्होंने खुद को एक उद्योगपति के तौर पर स्थापित करने के लिए कई दूसरे कारोबार में हाथ आजमाए। उनकी शानोशौकत और शाहखर्ची अक्सर सुर्खियां बनती, लेकिन आज देश की संसद में इसी बात पर बवाल होता रहा कि देश के बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के कर्जदार विजय माल्या देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो गए। वो कौन लोग हैं जिन्होंने माल्या की मदद की?

संबंधित वीडियो