न्यूज प्वाइंट : देशभर में रही दशहरा व दुर्गा विसर्जन की धूम

  • 32:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2016
बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख का ये त्योहार विजयदशमी देशभर में धूम धाम से मनाया गया. प्रधानमंत्री उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में रावण दहन के मौके पर पहुचे. उन्होंने आतंकवाद के खात्मे का आवाहन किया और साथ ही सीता रूपी लड़कियों को बचाने की वकालत की. इधर दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, डॉ. मनमोहन सिह, सोनिया गाधी, डॉ. हर्षवर्धन ने पारम्परिक तरीके से राम-लक्ष्मण व हनुमान का तिलक किया. कोलकाता में दुर्गाजी के विसर्जन से पहले सिन्दूर खेला मनाया गया तो दक्षिण में मायसूरू का दशहरा व महल की सजावट को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे.

संबंधित वीडियो