देश में बिजली की किल्लत है, ये कोई नई बात नहीं है। कभी कोयले की कमी की बात आती है और कभी राज्यों द्वारा बकाया न देने की बात आती है। इस हफ़्ते एक बार फिर मुद्दा गर्माया है क्योंकि एक तरफ़ मुंबईवासियों को ब्लैकआउट झेलना पड़ा, वहीं हरियाणा को बिजली सप्लाई रोक दी गई है। अब इन सबके बीच एक बार फिर बहस मुड़ गई है उस सवाल की तरफ़ कि बिजली की कमी की सच्चाई आख़िर है क्या?