न्यूज़ प्वाइंट : रियो में साक्षी की सफलता के पीछे लंबे संघर्ष की कहानी भी

  • 37:12
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2016
रियो ओलिंपिक में आख़िरकार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारत का खाता खोला. रक्षा बंधन के दिन हम सबके सम्मान की रक्षा करते हुए साक्षी मलिक ने एक कांस्य पदक जीता. उनकी इस जीत से ज़ाहिर है सारा देश उत्साहित है. लेकिन साक्षी को देखकर यह तो कहा ही जा सकता है कि तमाम संघर्षों के बाद उन्होंने ये जीत हासिल की या यह भी कहा जा सकता है कि भारतीय एसोसिएशनों और अफ़सरों के बावजूद ये जीत हासिल की. न्यूज़ प्वाइंट की इस कड़ी में भारतीय खिलाड़ियों इसी संघर्ष पर खास चर्चा...

संबंधित वीडियो