लगातार हार के बाद से खामोश पड़ी कांग्रेस में मानो भूचाल आ गया है। दरअसल पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर चले गए हैं। राहुल के करीबी सूत्रों की मानें तो राहुल पार्टी में टिकट बंटवारे के तौर-तरीकों को लेकर बेहद नाराज़ हैं। राहुल को लगता है कि कुछ लोगों के गुट ने मिलकर कांग्रेस दफ्तर पर कब्जा सा कर लिया है।