जनता परिवार की पार्टियों के विलय के औपचारिक ऐलान को अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि इस पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह संभव नहीं है और ऐसा कोई भी कदम उनकी अपनी ही पार्टी के 'डेथ वारंट' पर हस्ताक्षर करने जैसा होगा। लेकिन उनकी इस टिप्पणी पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि विलय पहले ही हो चुका है। तो आज न्यूज़ प्वाइंट में देखें चर्चा कि क्या बनने से पहले ही बिखर जाएगा जनता परिवार?