भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो उनके एफआईआर दर्ज करेगी. इस दौरान चीफ जस्टिस इंडिया ने महिला पहलवानों को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिए. पहलवानों के आरोप को लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि कोर्ट ने जो भी तय किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं. .जांच में जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं मदद करूंगा. इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था.