उत्तराखंड (Uttarakhand)में रविवार को ग्लेशियर टूटने (Glacier burst) के कारण आए एवेलांच में फंसे 30 से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए एक सुरंग (Tunnel) में बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया है. इस आपदा से नदियों में बाढ़ (Flood) आ गई. अब तक 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से अधिक लापता हैं. चमोली की 12 फीट ऊंची और 15 फीट चौड़ी तपोवन टनल मलबे और कीचड़ से भरी हुई है और इसके अंदर श्रमिक फंसे हुए हैं.