दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस बाजारों में जागरूकता अभियान चला रही है. कहीं लोगों को फूल देकर कोरोना के नियम समझाए जा रहे हैं, तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है, ताकि लोगों को खतरे के प्रति जागरूक किया जा सके और कोरोना के फैलाव पर काबू पाया जा सके. दिल्ली पुलिस ने लाजपत नगर मार्केट में रविवार को जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस बाजार में जितने भी लोग आ रहे हैं उन्हें गुलाब का फूल और मास्क देकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस अधिकारी माइक से ऐलान कर रहे हैं कि दुकान में मौजूद कोई भी ग्राहक बिना मास्क के नहीं रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया जाए.