महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai Covid 19) में सिंगल डिजिट तक पहुंचीं कोविड से होने वाली मौतें फिर डबल डिजिट हो गई हैं. जानकार बताते हैं कि इसकी एक अहम वजह लंबे कोविड के अलावा ‘साइटोकाइन स्टॉर्म' (Cytokine Storm) दिख रहा है. इस वेव में इसका रूप बदला है, लोग रिकवर होने के बाद फिर से अस्पताल पहुंच रहे हैं या कोविड वॉर्ड से दोबारा ICU वॉर्ड में शिफ्ट किए जा रहे हैं. जानकार कहते हैं कि अस्पताल से छुट्टी के तीन महीने बाद तक सेल्फ मॉनिटरिंग करें.देखिए पूजा भारद्वाज की ये रिपोर्ट...