भारत की नई ऑरेंज वंदे भारत ट्रेन, जो आईसीएफ चेन्नई में खड़ी थी, 19 अगस्त को पटरियों पर उतरी. केसर-ग्रे-थीम वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन भारत की इकतीसवीं वंदे भारत ट्रेन है, जो इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार हुई है. प्रधानमंत्री ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेट बनाने की परियोजना 2017 के मध्य में शुरू हुई.