सबकी माँ मरती है, ड्रामा मत करो, काम पर आओ!" - सोचिए अगर आपकी माँ के देहांत पर आपका बॉस आपसे ये कहे तो? UCO बैंक के एक ज़ोनल हेड पर ऐसे ही अमानवीय और टॉक्सिक व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। एक वायरल ईमेल ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे चेन्नई के ज़ोनल हेड, मिस्टर आर.एस. अजित, अपने कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करते हैं।