New Indian Law Rules: 1 July से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून पर क्या बोले UP DGP Prashant Kumar

New Indian Law Rules: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में देश में लागू होने जा रहे नये क़ानून और ड्रग्स को लेकर यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि एक जुलाई से देश में आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट की जगह न्याय संहिता, नागरिका सुरक्षा संहिता लागू होने जा रही है। इससे आम नागरिकों को ना सिर्फ़ जीरो एफ़आइआर करने में सहूलियत होगी बल्कि दबाव डालकर मुक़दमा वापस लेने का चलन भी ख़त्म हो सकेगा।

संबंधित वीडियो