DeepSeek पर America में नई चिंता....Chinese App में जासूस? भारत भी सतर्क

  • 3:07
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

DeepSeek: पूरी दुनिया में इन दिनों चीनी AI प्लेटफॉर्म DeepSeek का हल्ला मचा हुआ है. अमेरिकी की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां हिली हुई हैं. चुनौती केवल आर्थिक मोर्चे पर नहीं है...बल्कि मसला तकनीकी सर्वोच्चता को चैलेंज का भी है. लेकिन बात केवल इतनी ही नहीं है...अमेरिका में तो चिंता इस कदर है कि वहां पर DeepSeek का मूल्यांकन राष्ट्रीय सुरक्षा के नज़रिए से किया जा रहा है. एक डर ये भी है कि इस चीनी ऐप में कहीं जासूस तो नहीं है. डेटा सुरक्षा को लेकर  भारत भी सतर्क है. तकनीक हो या ऊर्चा क्षेत्र भविष्य की चुनौतियों को लेकर भारत भी खुद को तैयार कर रहा है. 

संबंधित वीडियो