प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को दिल्ली में आयोजित शिखर वार्ता ने रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ा है. इस वार्ता के दौरान 28 समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. रूस से 400 मिसाइल सिस्टम की खरीद पर अमेरिकी आपत्तियों को दोनों देशों ने सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि रक्षा खरीद दोनों देशों का आपसी मामला है.