पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम द्वारा दाखिल की गई अंतरिम राहत की याचिका पर सुवनाई करते हुए कहा कि अब जब आपकी गिरफ्तारी हो गई है तो ऐसे में उस याचिका में सुनवाई का कोई फायदा नहीं होना है. वहीं, ईडी ने अब पी चिदंबरम के खिलाफ नया हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में कहा गया है कि पी चिदंबरम ने अपने करीबियों के साथ मिलकर शेल कंपनियां बनाई हैं. ईडी का कहना है कि हम यह साबित कर सकते हैं शेल कंपनियों को चलाने वाले लोग पी चिदंबरम से संपर्क में हैं.