द ग्रेट क्लाइमेट चेंज चैलेंज में खास मेहमान मोंटेक सिंह अहलूवालिया बने. मोंटेकसिंह अहलूवालिया प्लानिंग कमिशन ऑफ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं. अहलूवालिया ने जलवायु परिवर्तन पर शोध कर एक दस्तावेज तैयार किया है, जो देश के लिए एक सशक्त क्लाइमेट एक्शन प्लान सामने रखता है. अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2070 तक 'नेट जीरो' के टार्गेट को रखा है 2070 तक. यह बहुत ही अच्छा कदम है. यह टफ है. लेकिन 2070 काफी लंबा समय है. देखें और क्या कहा...