Nepal Social Media Ban Removed: नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन में 20 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

  • 4:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

Nepal Lifts Ban On Social Media: नेपाल में प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. नेपाल में अलग अलग इलाकों से लोगों को हिरासत में लिया है. काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू रात 10 बजे तक लगाया गया था, जो बढ़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शन की अपील सोशल मीडिया पर ही की गई थी और देखते ही देखते हजारों की संख्या में युवा इकठ्ठा हो गए. युवाओं ने अपनी तुलना नेताओं के बच्चों से की और इसी बात पर जोर देकर आंदोलन को आगे बढ़ाया. उन्‍होंने बताया कि अभी तक भीड़ में कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो उग्र प्रदर्शन के पीछे हो. आंदोलन में 18 से 28 साल के युवा ही शामिल हुए. #NepalProtest #GenZRevolution #KathmanduUnrest #CorruptionProtest #UnemploymentNepal #SocialMediaBan #NepalPolice #ParliamentBreach #NepalNews

संबंधित वीडियो