नेपाल के PM शेर बहादुर देउवा आज पहुंच रहे हैं वाराणसी, स्वागत के लिए लगाए गए बैनर-पोस्टर

  • 3:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2022
नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउवा भारत दौरे पर आए हुए हैं.  प्रधानमंत्री से सीमा मसले और भारत-नेपाल संबंधों की प्रगाढ़ता पर बातचीत के बाद आज वह बनारस पहुंच रहे हैं. बनारस में उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर है. बनारस शहर के जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. विश्वनाथ मंदिर में नेपाल के झंडे भी लगाए गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बाबा भैरव नाथ का दर्शन करेंगे. उसके बाद विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और बगल में ही नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की अनुकृति के रूप में स्थापित विश्वनाथ मंदिर जो नेपाली मंदिर के नाम पर जाना जाता है, वहां जाएंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वनाथ मंदिर दर्शन कराने के लिए लेकर आएंगे.