Nepal Protest News: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ आंदोलन उग्र हो गया है. युवाओं ने संसद में घुसने का प्रयास किया और उसकी पुलिस के साथ हिंसक भिड़ंत हो गई. पुलिस की गोलीबारी में 16 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर है. काठमांडू में हालात संभालने के लिए सेना को मोर्चे पर लगाना पड़ा. आंदोलन के पीछे नेपाल का जेनरेशन Z (1997 से 2012 के बीच पैदा युवा पीढ़ी) है. अभी तक इसका किसी भी राजनीतिक संगठन से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है.