Nepal Political Crisis: नेपाल क्रांति में एक बात जो सबसे ज्यादा दिखी वो थी नेताओं से नाराज़गी...जेन-ज़ी का गुस्सा इतना की जो लोग सत्ता पर काबिज़ रहे, उनके घर जला दिए गे।..हेलिकॉप्टर के ज़रिए रेस्क्यू किया गया...सूत्रों के मुताबिक नेपाल के पूर्व पीएम को सेना के कैंप में रखा गया है...