भूकंप पीड़ित नेपाल में भारत सहित दुनियाभर से राहत सामग्री पहुंच रही है। ज़्यादातर राहत सामग्री को एयरपोर्ट पर ही जमा करा लिया जा रहा है। सरकार इसे अपने सरकारी तंत्र के ज़रिए बांटना चाहती है। तर्क ये है कि इससे राहत सामग्री सही में ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचेगी। ये कुछ हाथों में ही सिमट कर नहीं रह जाएगी। इस सरकारी नियम के अपने फायदे हैं तो नुकसान भी।