NEET UG Paper Leak: Rajasthan में छह लोग हिरासत में, Mumbai समेत कई जगह Police ने मारा छापा

NEET UG Paper Leak: NEET परीक्षा के बाद बिहार की राजधानी पटना और बिहार शरीफ़ के साथ साथ झारखंड के रांची में छापेमारी हुई... ये छापेमारी NEET परीक्षा के पेपर लीक की आशंका के चलते हुई... पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है... और उनसे पूछताछ की जा रही है... इसके अलावा राजस्थान के कुछ शहरों में भी पेपर लीक की आशंका के मद्देनज़र छापेमारी की गई... और कई लोगों को हिरासत में लिया गया... हालांकि अब तक ये साफ़ नहीं है कि NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ है या नहीं... इसके अलावा बिहार के कुछ शहरों में डमी कैंडिडेट्स और पेपर सॉल्वर्स को भी पकड़ा गया है...

संबंधित वीडियो