NEET Paper Leak Case Update: नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस केस की सबसे पहले जांच शुरू करने वाली बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने अभी तक की जांच में जो खुलासा किया है, NDTV इंडिया के पास उसकी एक्सक्लूसिव जानकारी है, जो हम अब आपको सिलसिलेवार देने जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह पूरा रैकेट झारखंड से लेकर बिहार के बीच फैला हुआ था. पेपर रांची से हजारीबाग के बीच लीक हुआ, फिर पटना गया और वहां बंटा. पेपर लीक में इंटर स्टेट गैंग काम कर रहा था. NEET पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि नीट के पेपर 30-40 लाख रुपये में बेचे गए. यह पेपर 34 दूसरे उम्मीदवारों को दिए गए. इस मामले में अब तक 13 उम्मीदवारों की गिरफ्तारी हुई हैै.