NEET Paper Leak Update: बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) गुजरात (Gujarat) के बाद अब NEET परीक्षा का पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) की आंच महाराष्ट्र तक फैल गई है. यहां के लातूर शहर (Latur) में दो लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है... ये केस लातूर के शिवाजी नगर पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है... इसमें लातूर के दो शिक्षकों संजय जाधव और जलील पठान का नाम है... कल ATS ने दोनों से पूछताछ की थी... लेकिन बाद में छोड़ दिया था... लेकिन केस दर्ज होने के बाद जलील पठान को पुलिस ने हिसारत में लिया पर संजय जाधव फ़रार हो गया... ये दोनों शिक्षक लातूर जिला परिषद स्कूल में पढ़ाते हैं...खास बात ये है कि लातूर के इन दो आरोपी शिक्षकों का दिल्ली कनेक्शन सामने आया है...जानकारी के मुताबिक दोनों इरन्ना नाम के एक शख्स के जरिए दिल्ली के गंगाधर से संपर्क में थे...दोनों शिक्षकों के मोबाइल से कई एग्जाम के प्रवेश पत्र और पैसे के लेनदेन की भी जानकारी मिली है