NEET Paper Leak Case: नीट पर निर्णायक फ़ैसले से पहले Supreme Court ने क्या आदेश दिया है NTA को?

  • 3:34
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2024
NEET-UG 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई.  सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि  NTA शनिवार 12 बजे तक सेंटर वाइज NEET- UG के अंक वेबसाइट पर प्रकाशित करे. ये भी निर्देश दिया कि छात्रों की पहचान छुपाए. अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी. इसके साथ ही सुनवाई के दौरान सीजेआई ने NTA को कहा कि छात्रों के मार्क्स सेंटर की सूची के साथ जारी करें. पटना में परीक्षा का पहला पेपर ब्रीच हुआ था, इसमें अब कोई शंका नहीं है.

 

संबंधित वीडियो