नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई ने राकेश उर्फ रॉकी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राकेश की वो सीढ़ी है, जिसकी मदद से सीबीई इस पेपर लीक मामले का सॉल्व कर सकता है. सूत्रों की मानें तो रॉकी इस गिरोह का किंगपिंग है. सीबीआई ने रॉकी को कोर्ट में पेश कर 10 दिनों के रिमांड पर लिया है.अब गहनता से सीबीआई रॉकी से पूछताछ करेगा और मामले की तह तक जाएगा. ऐसे में जान लेते हैं कि आखिर ये पेपर लीक का मास्टरमाइंड रॉकी कौन है और सीबीआई के लिए अहम क्यों है?