NEET Paper Leak Case: EOU के निशाने पर NEET धांधली के मास्टरमाइंड अतुल वत्स और अंशुल सिंह

 

NEET पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में पुलिस सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. Economic Offences Unit यानी आर्थिक अपराध ईकाई के निशाने पर दो सेटर अतुल वत्स और अंशुल सिंह आए हैं, ये दोनों वैशाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और जांच में इन दोनों के नाम मुख्य रूप से सामने आए हैं अब जिसकी जांच EOU कर रही है. इन दोनों की शह पर ही अमित आनंद और नीतीश कुमार बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा में सेटर का काम किया करता है

संबंधित वीडियो