NEET Exam Scam 2024: Paper Leak पर कहीं जांच तो कहीं प्रदर्शन | Khabron Ki Khabar

NEET UG Paper Leak: पहले परीक्षा की तैयारी, फिर इम्तिहान और उसके बाद पेपर लीक वाला धोखा। 17-18 साल की उम्र के इन बच्चों को समझ में नही आ रहा कि ये कब तक एक ही इम्तिहान देते रहेंगे और अगर इनके इम्तिहान को सही मान लिया तो इस बात की क्या गारंटी है कि कोई पेपर लीक वाला बाजी ना मार ले जाए।

संबंधित वीडियो