NEET UG 2024: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) आज यानी रविवार को दोपहर दो बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए की ओर से पहले ही प्रवेश पत्र और दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. खास बात है कि नीट-यूजी की परीक्षा देशभर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित होगी. इस बार नीट-यूजी की परीक्षा के लिए अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए 24 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.