Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, करियर में पहली बार फेंका 90 मी. से दूर भाला | BREAKING NEWS

Doha Diamond League: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है. नीरज ने अपने करियर में पहली बार 90 मी. की दूरी को पार किया है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मी. की दूरी पर पर भाला फेंका. यह नीरज का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. अपने दूसरे प्रयास में नीरज फाउल कर बैठे थे, लेकिन तीसरी कोशिश में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए इतिहास रच दिया. वह खेल के इतिहास में 90 मी. से ज्यादा की दूरी तय करने वाले इतिहास के 25वें और पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. हालांकि, इतिहास रचने के बावजूद नीरज ने दूसरे स्थान के साथ प्रतियोगिता में समापन किया. पहले नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मी. की दूरी तय की. पिछले साल भी नीरज दोहा डायमंड लीग के सिर्फ एक सेंटीमीटर के मामूली अतंर से दूसरे नंबर पर पिछड़ गए थे. 

संबंधित वीडियो