संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में छह लोग शामिल थे और इनमें से पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द निवासी नीलम आजाद (42) महिला पहलवानों के प्रदर्शन के अलावा बेरोजगारी को लेकर काफी एक्टिव रहती थीं. नीलम ने एक रिसर्च प्रोग्राम और एम.फिल पूरा कर टीचिंग जॉब के लिए जरूरी केंद्रीय परीक्षा भी पास की है. लेकिन उसे कोई नौकरी नहीं मिली. इस बात से वह नाराज और तनावग्रस्त थी. संसद भवन में हमले की आरोपी नीलम को लेकर पंचायत ने रखी तीन मांग...मीडिया से संवेदनशील तरीके से इस मामले की रिपोर्टिंग करने की अपील की. सरकार से कहा कि गंभीर धारीएं हटाएं और नीलम को रिहा करें. हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने नीलम की सहेली और पंचायत के प्रमुख से बात की.