NDTV Yuva Conclave: भारत में आज के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा अपने माता-पिता की तरह परम्परागत रूप से नौकरी कर घर चलाना नहीं चाहता, बल्कि कुछ अपना करना चाहता है. देश में स्टार्ट-अप शुरू करने के इच्छुकों की तादाद पिछले कुछ सालों में काफ़ी बढ़ी है, और कहा जाने लगा है कि हिन्दुस्तान में युग ही स्टार्ट-अप शुरू करने का आ चुका है. ऐसे में NDTV Yuva Conclave के दौरान इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग की दुनिया की बेहद सफल ऐप ज़ेरोधा (Zerodha) के को-फ़ाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने कहा कि इस वक्त स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए भारत में सचमुच बेहद शानदार माहौल है. भारत में पिछले एक दशक के दौरान बहुत-सी कंपनियां स्थापित हुई और फली-फूली हैं.