Bank Locker Theft Recovery: क्या आपके पास बैंक में लॉकर है... क्या आप समय-समय पर अपने लॉकर में रखे क़ीमती सामान जैसे गहने या दस्तावेज़ वगैरह की जांच करते हैं... अगर नहीं करते तो ज़रूर करनी चाहिए... ताकि आपको ये आश्वासन रहे कि आपकी क़ीमती अमानत सुरक्षित हैं... उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी के बैंक के लॉकर में सेंध लग जाए, डकैती पड़ जाए तो उसके पैसे का क्या होगा...