NDTV World Summit | PM Modi के इस भाषण को क्यों सुन रहा देश, 15 मिनट में पूरी बात | Khabar Pakki Hai

  • 14:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024

NDTV World Summit 2024: NDTV वर्ल्ड समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऐसी बातें कहीं, जो देश के हर नागरिक को सुननी चाहिए....पीएम ने कहा कि मौजूदा दौर भारत और पूरी मानवता के लिहाज से बेहद खास साबित होने जा रहा है...और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत जितना आगे बढ़ेगा, दुनिया को भी उसका फायदा मिलेगा...क्योंकि भारत दुनिया की समस्याओं के लिए समाधान ढूंढ कर निकालता है...क्योंकि भारत रिश्तों की गंभीरता को समझता है...और भारत संबंधों की जो बुनियाद रखता है...उसका आधार विश्वास और विश्वसनीयता होती है...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो