NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में MIT के फ्यूचरटेक रिसर्च डायरेक्टर नील थॉम्पसन ने AI के भविष्य पर बड़ा खुलासा किया! जैसे-जैसे AI सिस्टम ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं, वे कंट्रोल्स को आसानी से दरकिनार कर सकते हैं। AI की वर्तमान कमजोरियां ही हमें अराजकता से बचा रही हैं, लेकिन तेज विकास से कोई गारंटी नहीं कि सक्षम AI नियंत्रणीय भी रहेगा