ENBA Awards 2024 में NDTV ने लहराया परचम, मिले 43 अवॉर्ड्स

  • 2:19
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2024
ENBA Awards: देश के मीडिया संस्‍थानों में सबसे अलग और बेहद विश्‍वनीय पहचान के रूप में एनडीटीवी ने खुद को स्‍थापित किया है. एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (Exchange4media News Broadcasting Awards) के दौरान एक बार फिर एनडीटीवी की पत्रकारिता को सम्‍मानित किया गया. विभिन्‍न श्रेणियों में एनडीटीवी ने कई पुरस्‍कार अपने नाम किए. इनमें बेस्‍ट टॉक शो हिंदी और अंग्रेजी के पुरस्‍कार भी शामिल हैं. एक्‍सचेंज फोर मीडिया ग्रुप की ओर से हर साल यह आयोजन किया जाता है. ENBA का यह 16वां संस्‍करण है.

संबंधित वीडियो