पटेल या पाटीदार- वाइब्रेंट गुजरात के पोस्टर ब्वाय रहे हैं, जिनके लिए नरेंद्र मोदी कभी गलत कर ही नहीं सकते थे। मगर नरेंद्र मोदी के गांधीनगर छोड़ कर दिल्ली आने के महज एक साल बाद, पटेल 15 साल पुरानी विरासत पर सवाल उठा रहे हैं। उनका नेतृत्व कर रहे हैं युवा और आक्रामक 21 साल के हार्दिक पटेल। एनडीटीवी की इस खास पेशकश में इस आंदोलन के तमाम पहलुओं पर खास नजर...