केरल बाढ़ से हुई तबाही से गुज़र रहा है और पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कई गुना बारिश झेलने के बाद अब केरल को बरसात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका ना के बराबर है ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेज़ी आ सकती है. बारिश की आशंका न होने के चलते सारे ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है. वहीं इस बीच करीब 8 लोग लोग बेघर हो गए हैं इनमें से बड़ी तादाद में लोग राहत शिविरों में हैं. अब पानी उतरने के साथ ही बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया है.