NDTV के अनुराग द्वारी को मिला मुंबई प्रेस क्लब का रेड इंक अवॉर्ड

  • 1:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2022
एनडीटीवी के अनुराग द्वारी को मुंबई प्रेस क्लब के प्रतिष्ठित रेड इंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें क्राइम कैटेगोरी में ये अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने आश्रम सीरीज के सेट पर हमले की स्टोरी की थी, उसी के लिए ये अवॉर्ड उन्हें दिया गया है. इस हमले के पीछे बजरंग दल के एक नेता का हाथ था, जो हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था. 

संबंधित वीडियो