NDTV NRI PUNJAB SHOW: US Deportation के बाद पंजाब में Fake Travel Agents के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया. FIR दर्ज की गई है. साथ ही उनके दफ्तर सील किए जा रहे हैं. पंजाब में अब भोले-भाले लोगों को फंसाने वाले एजेंट्स की शामत आने वाली है. आज के पंजाब स्पेशल शो में उन लोगों की दर्द-ए-दास्तां और आंखों से निकलते आंसू भी देखिए...जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है...लाखों का कर्जा अब वो कैसे उतारेंगे...यही उनका सवाल है. देखें पंजाब की हर बड़ी खबर | 7 February 2025