NDTV Marathi Launch: महाराष्ट्र की आवाम की नई आवाज, NDTV का मराठी चैनल हुआ लॉन्च | Khabron Ki Khabar

एनडीटीवी की गौरवशाली परंपरा में एक और कड़ी जुड़ गई है. आज 'NDTV मराठी' चैनल लॉन्च (NDTV Marathi Launch) हो गया है. ये महाराष्ट्र की नई आवाज और यहां की खबरों का नया गढ़ होगा. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी चैनल के लिए बैलेंस रखना बेहद जरूरी है. चैनल को एजेंडा नहीं चलाना चाहिए. जितना ज्यादा ओरिजनल कंटेंट दे सकते हैं, उसे देना चाहिए. खास बात यह है कि महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर 'एनडीटीवी मराठी' लॉन्च हुआ है.