NDTV GOOD TIMES हुआ Launch, जहां धड़केगी भारत की धड़कन | Entertainment News

  • 5:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

NDTV GOOD TIMES Launched: एनडीटीवी (NDTV) ने अपनी तीन दशक पुरानी विरासत को एक नया आयाम देते हुए NDTV Good Times की लॉन्चिंग कर दी है. इसके जरिए एनडीटीवी ग्रुप ने अब लाइव कॉन्सर्ट्स और इमर्सिव कल्चरल एक्सपीरियंस की दुनिया में भी कदम रख दिया है. NDTV Good Times देश के अनेक शहरों में प्रतिष्ठित कलाकारों को मंच देगा, जहां हर शाम एक यादगार उत्सव में बदल जाएगी.