सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एनडीटीवी से खास बातचीच में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मॉब लिंचिंग, तीन तलाक और आर्टिकल 35 ए जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर ओवैसी ने कहा कि सरकार इसके लिए समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं उन्हीं राज्यों में ज्यादा हो रही हैं जहां-जहां बीजेपी की सरकार है. ओवैसी ने कहा कि इसमें दलित और मुसमान निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जैसी चीजें छलावा हैं.