NDTV Defence Summit 2025: भारत की रक्षा नीति अब सिर्फ बदल नहीं रही, वो फिर से परिभाषित हो रही है। NDTV Defence Summit 2025 में जुट रहे हैं देश के सबसे तेज़ दिमाग, साहसी विचार और वो चर्चाएं जो आधुनिक युद्ध की दिशा तय करेंगी. नेतृत्व कर रहे हैं: माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस विशेष एक-दिवसीय समिट में शामिल होंगे नीति निर्माता, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत के दिग्गज, वैश्विक विशेषज्ञ और सांसद, जो मिलकर चर्चा करेंगे ऑपरेशन सिंदूर (7–10 मई 2025) की निर्णायक सफलता और भविष्य की युद्ध रणनीतियों पर. देखिए 30 अगस्त 2025, सुबह 10:00 बजे से केवल NDTV पर.