चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ने भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की प्रचंड हवाओं के साथ शुक्रवार को सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. तूफान के कारण काफी पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां तबाह हो गईं. अब कहा जा रहा है कि यह तूफान पश्चिम बंगाल में दस्तक देगा. कोलकाता को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तूफानों का जमीन पर क्या असर हुआ है, इस बार बात की हमारे संवाददाता हिमांशु शेखर ने एनडीआरएफ के डीआईजी राकेश राणा से.