क्रूज ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों पर एनसीबी ने जांच शुरू कर दी है. एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि जब तक उनके खिलाफ ठोस सबूत सामने नहीं आते हैं, तब तक वो इस केस के इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर बने रहेंगे. इस मामले में गवाह प्रभाकर सईल ने समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए थे. समीर वानखेड़े ने इस सभी आरोपों को गलत बताया है.